ASRB New Recruitment 2025
ASRB : नौकरी की इच्छुक उम्मीदवार माटे Agriculture Scientists Recruitment Board ( कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल ) कुल 582 पदों के लिएं वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवारों आवेदन करने के लिए Qualification, Age Criteria, Exam Pattern, Fees, Subjects वगैरे जानने के लिए मिलेगा।
ASRB के लिए Qualification और Age : इसमें इच्छुक उम्मीदवार के पास इस विषय सबंधित किसी मान्या प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री प्राप्त करेल होना चहिए। ARS (कृषि वैज्ञानिक) के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष (1 अगस्त 2025 को आधार मानते हुए) होनी चाहिए, जबकि SMS (वैज्ञानिक) और STO (तकनीकी) के लिए यह न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।
ASRB 2025 किन पदों के लिए कितनी भर्ती होगी: एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विस (ARS): 458 पद
सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (SMS): 41 पद
सीनियर टेक्निकल ऑफिसर (STO): 83 पद
इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है। फॉर्म भरने से पहले www.asrb.org.in आधिकारिक वेबसाइट पूरा notification चेक करें।
ASRB RECRUITMENT 2025 के आवेदन Fees :
सामान्य वर्ग (केवल NET): ₹1000
सामान्य वर्ग (केवल ARS/SMS/STO): ₹1000
सामान्य वर्ग (NET+ARS/SMS/STO): ₹2000
OBC /EWS (केवल NET): ₹500
OBC/EWS (केवल ARS/SMS/STO): ₹800
OBC/EWS (NET+ARS/SMS/STO): ₹1300
SC/ST/PWBD/महिला/ट्रांसजेंडर (केवल NET या सभी के लिए): अधिकतम ₹250 या निःशुल्क
ASRB RECRUITMENT 2025 के लिए Subjects ( 60)
1= कृषि जैव प्रौद्योगिकी
2=कृषि कीट
3=कृषि सूक्ष्म जीव विज्ञान
4=आर्थिक वनस्पति विज्ञान और पादप आनुवंशिक संसाधन
5=आनुवंशिकी एवं पौध प्रजनन
6=सूत्रकृमिविज्ञान
7=पादप जैव रसायन
8=प्लांट पैथोलॉजी
9=पादप आणविक जीवविज्ञान
10=बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
11=फूलों की खेती भूदृश्य एवं
12=फल विज्ञान
13= मसाले, बागान एवं औषधीय एवं सुगंधित पौधे
Agricultural Scientists Recruitment Board ASRB :
कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (DARE), कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत एक प्रमुख भर्ती एजेंसी है। 1973 में स्थापित ASRB भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के लिए वैज्ञानिकों और अन्य अधिकारियों की भर्ती के लिए जिम्मेदार है।
apply now : https://asrb.org.in/
Thanks for your : Paresh vidani