IDBI BANK Manager recruitment 2015 सरकारी नौकरी 2025

 IDBI BANK Recruitment Notification 2025 : जे उम्मीदवार नौकरी तलाशता होय। टेना माटे IDBI Bank ई बढ़िया असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर की नौकरी निकली है। ग्रेजुएट उम्मीदवार माटे सरकारी नौकरी पाने के लिए बेस्ट अपॉर्चुनिटी है।



IDBI BANK  Recruitment 2025

कैटिगरी वाइज वैकेंसी डिटेल: 

UR: 271 पद
SC: 140 पद
ST : 74 पद
OBC : 124 पद
EWS : 67 पद
कुल पदों की संख्या : 676

 शैक्षणिक योग्यता:

किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट पास करेल होना चाहिए। इसके लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार 60% मार्क्स और एससी, एसटी,पीएच : 55% मार्क्स से पास होना चाहिए। 

आयु सीमा:

आईडीबीआई भातीं के लिए इच्छुक उम्मीदवार न्यूनतम आयु 25 - 35 और अधिकतम आयु 35-45 वर्ष की गई है।

IDBI BANK Recruitment महत्वपूर्ण तिथि :

आईडीबीआई बैंक मैनेजर रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 7अप्रैल 2025 को। ऑनलाइन आवेदन स्वीकार 8 से 20 मई 2025 को शाम 5:00 तक स्वीकार किया जाएगा। 

आईडीबीआई बैंक मैनेजर सैलेरी: 

वार्षिक 08 से 10 सालाना वार्षिक पैकेट दिया जाएगा। और कर्मचारी भथा।


आईडीबीआई बैंक मैनेजर एग्जाम की फीस:

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1050 रुपये एवं एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को केवल 250 रुपये का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।


आईडीबीआई बैंक मैनेजर रिक्रूटमेंट 2025 के लिए एग्जाम  पैटर्न:

 1 = लॉजिकल रीजनिंग, डेटा एनालिसि स एंड इंटरप्रिटेशन  (60) मार्क्स 

2= इंग्लिश लैंग्वेज (40) मार्क्स 

3 = क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड (40) मार्क्स 

4 = जनरल/इकोनॉमी / बैंकिंग अवेयरनेस / कंप्यूटर/आईटी (60) मार्क्स 

एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम पैटर्न है।


आईडीबीआई असिस्टेंट बैंक मैनेजर 2025 फॉर्म कैसे अप्लाई करें: 

फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल https://ibpsonline.ibps.in/idbiamapr25/ पर विजिट करें।

इसके बाद Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।

रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र पूरा करें।

हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।

कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करें।

अंत में फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

आईडीबीआई असिस्टेंट बैंक मैनेजर रिक्रूटमेंट 2025 के लिए महत्वपूर्ण सूचना: 

आईडीबीआई बैंक असिस्टेंट मैनेजर का फॉर्म भरने के लिए अपने नोटिफिकेशन अवश्य जरूर पढ़ें।




 Thanks for your Paresh 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Railway Loco Pilot Vacancy 2025 hindi

SSC CGL Exam Pattern Kya Change Aaya Hai 2025 : एसएससी सीजीएल कंपलीट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न।

Indian Army TGC 142 Recruitment 2025 notification jan 2026