Indian Overseas Bank Local Bank Officer Recruitment 2025

Indian Overseas Bank Recruitment 2025 : जोब की तलाश में हैं। इस उम्मीदवार को सरकारी नोकरी पाने का बडीया मौका है। ग्रामीण बैंक ऑफिसर के लिए Indian Overseas Bank ने 400 पद के लिए वैकेंसी निकली है। महत्वपूर्ण तारीख : आवेदन करने की तारीख 12/05/2025 आवेदन करने की अंतिम तारीख 31/05/2025 आवेदन शुल्क: SC/ST/PwBD के लिए 175 रुपऐ+ GST और GEN/EWS/OBC के लिए 850 रुपऐ+ GST । फीस ऑनलाइन भरनी पड़ेंगे Debit Card/ Credit Card/Internet Banking/BHIM/UPI वर्ष लिमिट ओर एजुकेशन क्वालीफिकेशन: आयु और शैक्षिक योग्यता में पात्रता के प्रयोजन के लिए कट-ऑफ तिथि उस महीने का पहला दिन होगी जिसमें ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होता है अर्थात 01.05.2025। अभ्यर्थी का जन्म 01.05.2005 के बाद तथा 02.05.1995 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए (दोनों दिन सम्मिलित) न्यूनतम-20 वर्ष अधिकतम-30 वर्ष एजुकेशन: भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता। अभ्यर्थी के...